Thursday, February 26, 2009

मुख्यधारा से अलग नहीं है देश का मुसलमान: मदनी


देश ही नहीं, पूरी दुनिया में मुसलमानों को शक की नजर से देखा जाता है। भारत में आजादी के साठ साल बाद भी मुसलमानों को मुख्यधरा से अलग करके देखा जाता है. इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार वे रहनुमा हैं जो उनकी लीडरशिप का दावा पिछले साठ वर्षों से कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर जमियत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव और राज्यसभा सांसद मौलाना महमूद मदनी से कुछ माह पहले हुई बातचीत के प्रमुख अंश -



क्या आप मानते हैं कि देश का मुसलमान मुख्यधारा से अलग है?


देखिए, ऐसी सोच फैला दी गई है कि मुसलमान मुख्यधारा से अलग है। अगर ऐसा है भी तो इसके लिए मुसलमान दोषी नहीं हैं बल्कि वे लोग दोषी हैं जो मुसलमानों की तरक्की को पसंद नहीं करते। उन्होंने इस तरह के विचार को बढ़ाने का काम किया। आज इसका नतीजा सबके सामने है।



मुसलमानों के पीछे होने की वजह क्या है?
इसका जवाब बहुत बड़ा है। देश की आजादी के समय कुछ लोग खड़े हुए जिन्होंने मजहब के नाम पर देश के विभाजन की मांग की। जिन लोगों ने देश का विभाजन करवाया था, चाहे वे भारत के रहनुमा हों या पिफर मुस्लिम लीग के लोग हों, उनका तो कुछ नहीं बिगड़ा। लेकिन इस पूरे एपीसोड का जिम्मेदार मुसलमानों को करार दिया गया या कहें कि उनके ऊपर यह आरोप मढ़ दिया गया। मुसलमानों को मुख्यधरा से अलग रखने का सिलसिला भी उसी वक्त शुरू हुआ था और यह सियासी मकसद के लिए किया गया था।


इसका मतलब कि मुसलमानों का इस्तेमाल किया गया है।
जी , बिल्कुल। देखिए मुसलमानों को शिक्षा से दूर रखा गया। उनको बुनियादी सुविधओं से भी दूर रखा गया। इसी का नतीजा रहा कि मुसलमान पिछड़ता चला गया। इसका मतलब यह कि मुसलमानों को अब तक सिपर्फ इस्तेमाल ही किया गया है।



इसका कसूरवार किसे कहेंगे?
इसके लिए कसूरवार वही लोग हैं जिनकी देश में हुकूमतें रही हैं। उन्होंने ही मुसलमानों को इस हाल में पहुंचाया है। ऐसी सूरत पैदा कर दी कि हिंदुओं के जो मसले हैं उससे मुसलमान को कोई मतलब न हो और मुसलमानों के जो मसले थे उससे हिंदू बेखबर हो जाए। दोनों को अलग कर दिया गया और आज हालत सबके सामने है।

बांग्लादेश में प्रायोजित बगावत ?


चंद दिनों से बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है उसे अलग ढंग से देखने की सख्त जरूरत है। हमारे इस में पडोसी मुल्क में जिस तथाकथित बगावत की बात की जा रही है वह कोई आकस्मिक नहीं है। इसमें एक तरह प्रयोजन की बू नजर आती है.


के अर्द्धसैनिक बालों ने जो विद्रोह बिगुल फूका था उसमे कहीं न कहीं बहरत के खिलाफ ल्क्जिश की गूँज थी. यह बात अलग है कि इस तथाकथित बगावत कि भेंटी बांग्लादेश के कुछ निर्दोष सैनिक चढ़ गए. कहने का मतलब नहीं कि बांग्लादेश कि सरकार या वहां कि मशीनरी भारत के खिलाफ कोई साजिश रच रही है. यह साजिश भारत के एक दुसरे हिस्से से भी रची जा सकती है और इस बात कि प्रबल सम्भावना भी है कि ऐसा ही हुआ हो.


किसी देश का नाम लेने की जर्रूरत नहीं है. हम सभी जानते हैं कि हमारे एक पडोसी मुल्क कि खुफिया एजेन्सी बांग्लादेश में अपनी पथ बनाए कि हमेशा कोसिस में रही हैं. और उसके कोसिस के पीछे भी एक वजह है भारत को अपने निशाने पर लेना. बांग्लादेश की तथाकथित बगावत को भी इसी नजरिये से देखना होगा.