Thursday, February 26, 2009

बांग्लादेश में प्रायोजित बगावत ?


चंद दिनों से बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है उसे अलग ढंग से देखने की सख्त जरूरत है। हमारे इस में पडोसी मुल्क में जिस तथाकथित बगावत की बात की जा रही है वह कोई आकस्मिक नहीं है। इसमें एक तरह प्रयोजन की बू नजर आती है.


के अर्द्धसैनिक बालों ने जो विद्रोह बिगुल फूका था उसमे कहीं न कहीं बहरत के खिलाफ ल्क्जिश की गूँज थी. यह बात अलग है कि इस तथाकथित बगावत कि भेंटी बांग्लादेश के कुछ निर्दोष सैनिक चढ़ गए. कहने का मतलब नहीं कि बांग्लादेश कि सरकार या वहां कि मशीनरी भारत के खिलाफ कोई साजिश रच रही है. यह साजिश भारत के एक दुसरे हिस्से से भी रची जा सकती है और इस बात कि प्रबल सम्भावना भी है कि ऐसा ही हुआ हो.


किसी देश का नाम लेने की जर्रूरत नहीं है. हम सभी जानते हैं कि हमारे एक पडोसी मुल्क कि खुफिया एजेन्सी बांग्लादेश में अपनी पथ बनाए कि हमेशा कोसिस में रही हैं. और उसके कोसिस के पीछे भी एक वजह है भारत को अपने निशाने पर लेना. बांग्लादेश की तथाकथित बगावत को भी इसी नजरिये से देखना होगा.

No comments: